245—01-11
तुम
नज़र आते तो,
फूलों को कौन देखता
तुम्हारे नूर से फूलों का
क्या मुकाबला
तुम्हारे होते बहारों को
कौन जानता
हर मौसम में अहसास
बसंत का होता
रंग हर फूल का फीका
लगता
तुम बोलते तो
संगीत कौन सुनता
संगीत कौन सुनता
तुम हंसते
साज़ कौन सा सुर में
बजता
आँखों के आगे
मृग नैन झुकाता
चाल के आगे
हिरनी का चलना
रुकता
जो निरंतर तुम्हें
देखता
खुदा को कहाँ याद
खुदा को कहाँ याद
करता
11-02-2011
No comments:
Post a Comment