Friday, February 18, 2011

अब पैमाना बदल दो,पैसे से लोगों को मत तोलो

276—02-11

अब
पैमाना बदल दो
पैसे से लोगों को मत तोलो
कैसे कमाया ये भी जान लो
पैसे वालों के पीछे घूमना बंद करो
मेहनत ईमान,और ज्ञान को
पैसे से बढ़ कर मानों
आज है,कल नहीं ये भी जानों
ईमान ज्ञान मेहनत
इंसान को निरंतर आगे बढाते
संतुष्टी मन को देते
चैन से सोना है
तो होड़ छोड़ दो   
पैसे को सब कुछ मत मानों
चार बीमारी पालनी हो
दिन रात भागना हो
बेचैन और असंतुष्ट रहना हो
असुन्तुष्ट मरना हो
तो पैसे को सब कुछ
मानों
18-02-2011

No comments: