प्यार करना गुनाह नहीं होता
दिल लगाना बुरा नहीं होता
खुदा के बनाए बन्दों को चाहना
क्या खुदा को सलाम नहीं होता?
दिल से दिल मिलाना
क्या अच्छा नहीं होता?
जो प्यार को नहीं समझता,कौन है?
जिसे उस से अफ़सोस नहीं होता
नफरत से जीने वालों से किसे,
खौफ नहीं होता?
प्यार करने वाला मस्त होता
जलने वाला सदा पस्त होता
प्यार चाहे,
महबूबा,खुदा या इंसान से होता
हर हालात में पाक होता,
निरंतर,प्यार तो प्यार होता
01-10-2010
No comments:
Post a Comment