उम्र
कम हो या ज्यादा
दिल काला
मुस्कान में जहर भरा
तारीफ़ में मज़ाक छुपा
दिखावा प्यार का
दिल नफरत से भरा
ऐसे लोगों से बचना
मीठी बातों में ना आना
खंजर मारने से पहले
नहीं बताएँगे
मरने के बाद गीत
खुशी के गाएँगे
निरंतर तुम्हें लुभाएँगे
इन से दूर रहना
इनके जाल में ना
फंसना
दुआ खुदा से
करना
14-01-2011
No comments:
Post a Comment