Saturday, February 19, 2011

क्रीकेट के खेल का महा संग्राम शुरू हुआ




282—02-11

 क्रीकेट के खेल का
महा संग्राम शुरू हुआ
गेंद बल्ले की लड़ाई का
आगाज़ हुआ
रंग बिरंगे कपड़ों में
खिलाड़ियों में जोश आया
कौन किस पर भारी
मुकाबला शुरू हुआ
चाहने वालों की नज़रें
टी वी पर गढ़ी
खेल शुरू होने के साथ
दिल की धडकनें बड़ी
जब तक मेला क्रीकेट 
का चलेगा
हर जगह चर्चा उसी 
का होगा
नए सितारों का जन्म होगा
कुछ का हव्वा कम होगा
कौन सरताज होगा
कुछ दिनों बाद पता चलेगा
तब तक हर शख्श अंदाज़ 
अपना लगाएगा
कौन विश्व कप घर 
ले जाएगा
ये तो समय बताएगा
एक बात निश्चित है
देखने वालों को मज़ा 
आएगा
क्रीकेट के नए चहेतों का
जन्म होगा
जनता को आनंद
मीडिया को पैसा मिलेगा
गरीब फिर भी पेट के
चक्कर में घूमेगा
आज बीत गया
कल की चिंता करेगा
19-02-2011

No comments: