Sunday, February 27, 2011

पैगाम जब से पीया के आने का मिला

Ankleshwar
323—02-11

पैगाम जब से
पीया के आने का
मिला
चेहरा दमकने लगा
मन नाचने लगा
दिल प्रेम गीत गाने
लगा
खुशी से धड़कने
लगा
जुबान से लब्ज नहीं
निकल रहे
चेहरे के भाव
ज़माने को बता रहे
अब पीया से मिलन
होगा
निरंतर विछोह ख़त्म
होगा
 27-02-2011
डा.राजेंद्र तेला"निरंतर",अजमेर

No comments: