Friday, April 29, 2011

कौन किस को याद करता है ?


 सात वर्ष बाद
विदेश से लौटने पर
मेरे दिवंगत मित्र के
घर गया
उसके पिता से मिला
मन में जिज्ञासा थी
सो पूंछने लगा
कौन कौन मित्र,रिश्तेदार
आते हैं ?
सब लोग मित्र को
याद करते होंगे ?
सब की मदद करता था
उसकी कमी महसूस
करते होंगे ?
बहुत व्यथित हो कर
कहने लगे
बेटा कौन किस को याद
करता है ?
भूले भटके कोई आ जाता है
उसके जन्म दिन पर
या म्रत्यु दिवस पर ज़रूर
दो चार फोन आते हैं
वो भी धीरे धीरे कम होते
जा रहे हैं
जीवन का सत्य है
मनुष्य निरंतर अपने
कामों में
इतना उलझा गया है
कौन गया ?
कहाँ याद रहता है
जो है वो ही याद रहता है
कभी कोई
किस्सा याद आ जाए तो
व्यक्ती याद आता है
अन्यथा दिमाग के बाहर
रहता है
जिसका जाता वो भुगतता
रहता
29-04-2011
778-198-04-11

1 comment:

Unknown said...

बहुत शानदार. आप बधाई के पात्र हैं.

दुनाली पर देखें
चलने की ख्वाहिश...