ना सूरज का
पूरब से निकलना
बदलता
ना पश्चिम में ढलना
बदलता
बदलना पड़ता तो
मनुष्य को बदलना पड़ता
परिस्थितियों के अनुसार
ढलना पड़ता
समय के सामने झुकना
पड़ता
जो समझ गया इस
बात को
उसका जीवन सरल
हो जाता
जो नहीं समझता
निरंतर हठ करता रहता
अहम् अहंकार को नहीं
छोड़ता
अपनी जिद पर अड़ा
रहता
जीवन भर ना सफल होता
ना चैन पाता
अंत तक व्यथित रहता
11-03-2012
348-81-03-12
1 comment:
ABSOLUTELY CORRECT.......
Post a Comment