Saturday, January 14, 2012

अनुभव और उम्र का रिश्ता क्या है ?

उम्र के प्रश्न ने
सदा झंझोड़ा मुझको
समझ नहीं पाता
क्यों उसे
अनुभव से जोड़ा जाता
अब तक जीवन में
छोटी उम्र के 
बड़ों को देखा
उन्हें अनुभव से
सरोबार देखा
बड़ी ऊम्र के छोटों को
भी देखा
उनकी कथनी,करनी में
छिछोरेपन को झांकते
देखा 
मैं नहीं मानता
अनुभव सदा उम्र से
ही आता
नहीं जानता
अनुभव और उम्र का
रिश्ता क्या है ?
समझता हूँ
सोच मनुष्य को
छोटा बड़ा बनाता
सार्थक अनुभव के लिए
जीवन को करीब से
देखना आवश्यक
दिल और दिमाग के
दरवाज़े खुले रखना
दूसरों से सीखना
आवश्यक
अब अपना
सोच बदल डालो
उम्र को अनुभव से
जोड़ना छोड़ दो
जिनके भी विचार
परिपक्व हैं 
कम उम्र में भी उन्हें
बड़ा समझो
ह्रदय से सम्मान दो
उम्र से अनुभव का
ठेका वापस ले लो
14-01-2012
41-41-01-12

1 comment:

***Punam*** said...

सार्थक अनुभव के लिए
जीवन को करीब से
देखना आवश्यक
दिल और दिमाग के
दरवाज़े खुले रखना
दूसरों से सीखना
आवश्यक
अब अपना
सोच बदल डालो
उम्र को अनुभव से
जोड़ना छोड़ दो
जिनके भी विचार
परिपक्व हैं
कम उम्र में भी उन्हें
बड़ा समझो
ह्रदय से सम्मान दो
उम्र से अनुभव का
ठेका वापस ले लो

amazzing thoughts ....
लोग तो समझाने में ही उम्र निकाल देते हैं...कभी उनसे भी पूछिए की वो खुद को कितना समझ पाए हैं....
शुक्रिया डा.साहेब...