रेस्तरां के
कौने में पडी मेज़
मुन्तजिर थी मेरी
रेस्तरां में कदम रखते ही
उम्मीद से मेरी तरफ
देखने लगती
वो मेरे साथ होंगी
मेज़ पर आ बैठेंगे
आँखों में आँखें डाल
घंटों बैठेंगे
एक दूसरे की साँसों में
खुशबू घोलेंगे
कई वादे करेंगे
दिल नहीं मानेगा
फिर भी दोबारा
मिलने के लिए बिछड़ेंगे
उसे पता नहीं
अब वो दुनिया से
कूच कर गए
जाते जाते अपना
पता भी नहीं छोड़ गए
नहीं तो उसकी ख्वाइश
उन तक पहुंचा देता
उसे ख्याल नहीं था
मैं अपनी यादों के
उन हंसी लम्हों का
अहसास करने के लिए
कौने में पडी मेज़ को
देखने के लिए
रेस्तरां में आता हूँ
कौने में पडी मेज़
मुन्तजिर थी मेरी
रेस्तरां में कदम रखते ही
उम्मीद से मेरी तरफ
देखने लगती
वो मेरे साथ होंगी
मेज़ पर आ बैठेंगे
आँखों में आँखें डाल
घंटों बैठेंगे
एक दूसरे की साँसों में
खुशबू घोलेंगे
कई वादे करेंगे
दिल नहीं मानेगा
फिर भी दोबारा
मिलने के लिए बिछड़ेंगे
उसे पता नहीं
अब वो दुनिया से
कूच कर गए
जाते जाते अपना
पता भी नहीं छोड़ गए
नहीं तो उसकी ख्वाइश
उन तक पहुंचा देता
उसे ख्याल नहीं था
मैं अपनी यादों के
उन हंसी लम्हों का
अहसास करने के लिए
कौने में पडी मेज़ को
देखने के लिए
रेस्तरां में आता हूँ
31-01-2012
89-89-01-12
No comments:
Post a Comment