चेहरा कभी
सच नहीं बताता
भेड़ की खाल में
भेड़िया छुपा होता
चेहरों पर
कभी ना रीझना
कौन चोर
कौन साहूकार
पता नहीं चलता
निरंतर विश्वास में ही
विश्वासघात होता
सफ़ेद झूठ
काले झूठ से ज्यादा
खतरनाक होता
सच,झूठ के फैसले में
ज़ल्दी ना करना
अनुभव
अपना काम में लेना
सफ़ेद पोशों से बच कर
रहना
धोखा उनसे ही ज्यादा
होता
चेहरों पर कभी ना
रीझना
चेहरा कभी
सच नहीं बताता
17-01-2012
50-50-01-12
No comments:
Post a Comment