Sunday, March 18, 2012

यह कैसी परीक्षा है ?


यह कैसी परीक्षा है
जिस में शिष्य
परीक्षक
गुरु परीक्षार्थी है
अनुभव की प्रतिष्ठा
दांव पर है
जिसने सिखाया वो
अब गौण
जिसने सीखा वो
महान है
समय की यह कैसी
चाल है
बाप बेटा बराबर हैं
उम्र में अंतर व्यर्थ है
बड़ों को सम्मान
दूर की बात
स्वार्थ सर्वोच्च है
मैं और मेरा
सब से 
महत्त्वपूर्ण है
18-03-2012
401-135-03-12

No comments: