संगीत की सजी थी
मीठी आवाज़ में गायक
सुरों की सरिता बहा
मीठी आवाज़ में गायक
सुरों की सरिता बहा
रहा था
साजिन्दे सुर में साज़
साजिन्दे सुर में साज़
बजा रहे थे
निरंतर सुर में सुर
निरंतर सुर में सुर
मिला रहे थे
तभी तार सितार का
तभी तार सितार का
टूट गया
सुर बेसुरा हुआ
ध्यान गायक का भंग
सुर बेसुरा हुआ
ध्यान गायक का भंग
हुआ
क्रोध में तिलमिलाया
साजिन्दे को घूर कर
क्रोध में तिलमिलाया
साजिन्दे को घूर कर
देखा
गालियों से उसे नवाज़ा
जुबान से दिल का
हाल पता चला
चेहरे से नकाब उतर
गया
गालियों से उसे नवाज़ा
जुबान से दिल का
हाल पता चला
चेहरे से नकाब उतर
गया
01-04--11
568—01-04-11
No comments:
Post a Comment