बोगेनवेलिया
तुम्हारे पुष्प तो बहुत
सुन्दर होते हैं
लाल पीले सफ़ेद नारंगी
और भी कई रंगों के
दूर से ही लुभाते हैं
पास जाता हूँ
तो उन्हें सुगंधहीन
पाता हूँ
सोचता हूँ क्या हुआ
अगर सुगंधहीन है
एक गुच्छा तोड़ कर
फूलदान में ही लगा दूं
नयनों को
सुख प्रदान कर दूं
गुच्छा तोड़ने के लिए
हाथ बढाता हूँ ,
बेल का काँटा बेरहमी से
मेरे अंगूठे में चुभता है
पीड़ा से सहर उठता हूँ
मन में विचार आता है
ऐसे सुगंधहीन
पुष्प का क्या करूँ
जिसे फूलदान में भी
नहीं लगा सकता हूँ
विचार बदलता हूँ
कोई बात नहीं
तुम्हारे पुष्प नयनों को
सुख प्रदान करते हैं
वही बहुत है
उन लोगों से तो अच्छे हैं
जो दुःख के
सिवाय कुछ नहीं देते
इर्ष्या द्वेष से जीते हैं
16-03-2012
385-119-03-12
No comments:
Post a Comment