पौधा मोहब्बत का
बड़े अरमानों से लगाया
दिल से सींचा
दिल से सींचा
निरंतर ख्याल उसका रखा
फिर भी उसे खो दिया
अब उन बहारों का क्या करूँ ?
पौधा जिनमें मुरझा गया
दुनिया ने हंसी में उड़ाया
फिर भी उसे खो दिया
पौधा जिनमें मुरझा गया
दुनिया ने हंसी में उड़ाया
वहीँ नया पौधा लगाने
पुराना भूल जाने का
मशविरा दियापुराना भूल जाने का
मैं खुद गर्ज़ और बेदर्द नहीं
कब्र पर
कब्र पर
नया आशियाना बनाऊँ
वो जगह खाली छोड़ दी
हसरतें दफ़न उस में कर दी
अब यादों के सहारे जीता
सुकून उनमें ढूंढता
वो जगह खाली छोड़ दी
हसरतें दफ़न उस में कर दी
अब यादों के सहारे जीता
सुकून उनमें ढूंढता
02-04--11
580—13 -04-11
No comments:
Post a Comment