Monday, August 8, 2011

अब तो समझ गए होगे

अब तो

समझ गए होगे

हम तुम्हें चाहते हैं

तुम्हारे नाम से

चेहरे के

रंग बदल जाते हैं

मुंह से कहते हुए

डरते हैं

तुम्हारी ना से

घबराते हैं

यूँ लिख कर

मोहब्बत का

इज़हार करते हैं

किसी ना किसी

बहाने से

निरंतर याद

करते हैं

07-08-2011

1313-35-08-11

No comments: