Thursday, August 18, 2011

हास्य कविता-लडकी को छेड़ते हो

छेड़ते हो
कह कर धर लिया
फ़ौरन थाने में बंद
कर दिया
अगले दिन उन्हें जज के
सामने पेश किया गया
हँसमुखजी से
अपराध के बारे में
पूछा गया
हँसमुखजी बोले
हुज़ूर झूंठा
आरोप लगा रहे हैं
मैं तो लडकी की फोटो से
बात कर रहा था
जज साब कुपित हो गए
क्रोध में बोले
फोटो में लडकी को
छेड़ते हो
असलियत में इससे
ज्यादा करते होगे
तुम्हें माफ़ नहीं करा
जा सकता
सज़ा में तुम्हें
जेल जाना पडेगा
निरंतर लड़कियों को
छेड़ने की आदत को
छुडाना होगा
18-08-2011
1379-101-08-11

No comments: