Thursday, August 25, 2011

ख्याल हर मन में आते


ख्याल
हर मन में आते
निरंतर
नयी इच्छाएं जगाते
सपनों की
दुनिया में पहुंचाते
कुछ पूरे,
कुछ अधूरे रह जाते
मन के कोने में
दबे रह जाते
याद आते रहते
मन को विचलित
करते
हर बार नयी
आशाएं जगाते
उम्मीद में ज़िंदा
रखते

No comments: