कौन कहता है ?
दोस्ती का भी कोई
दिन होता
दिल-ओ दिमाग में
दोस्त कब नहीं रहता ?
क्या हर दिन
दोस्त साथ नहीं होता
दोस्त अक्स दोस्त
का होता
हर गम-ओ-खुशी में
निरंतर साथ होता
दोस्त ही इंसान के
सबसे करीब होता
नियामत खुदा की
उस पर समझना
जिसका
कोई दोस्त होता
07-08-2011
1315-37-08-11
No comments:
Post a Comment