Sunday, August 7, 2011

अब चुप ना रहो ,कुछ तो कहो

अब चुप ना रहो

कुछ तो कहो

हमें पता दिल तुम्हारा

तड़प रहा

मन बात करने को

कह रहा

निरंतर इंतज़ार ना करो

मन की सुनो

तड़प दिल की दूर करो

कह ना सको तो

इशारा ही कर दो

हम समझ जायेंगे

फासले खुद-बी-खुद

मिट जायेंगे

दूर होकर भी पास

आ जायेंगे

07-08-2011

1312-34-08-11

No comments: