पैंदे का लोटा
मुंह पर मुस्कान अन्दर
शैतान
क्या दिल में है कोई
ना जाने
सफ़ेद कपड़ों में भ्रम
फैलाएं
जनता को बातों से
लुभाए
रोज़ एक नया सपना
दिखाए
गरीब को और गरीब
बनाए
धर्म ईमान हैं दुश्मन
इनके
विश्वाश घात है ताकत
इनकी
देश के माल जेब में
करना खूबी इनकी
चमड़ी इनकी सख्त
और मोटी
किसी बात का कोई
असर नहीं
जूते निरंतर खाते जाते
फिर भी मुस्कराते जाते
आज कहा कल भूल जाते
गिरगिट से ज्यादा
रंग बदलते
इन्हें देख गिरगिट
शरमाते
डाकू लज्जा से सर
झुकाते
इनसे बड़े घाघ नहीं होते
अभिनय में
अमिताभ को हराते
बस चले तो भगवान्
को ना छोड़े
ऐसे नेता से बच कर
रहना
ज़ल्द से ज़ल्द पीछा
छुडाना
28-08-2011
1408-130-08-11
1408-130-08-11
No comments:
Post a Comment