कर के याद उसे
अपना दिल ना जलाओ
जो ना आ सका साथ
उसे भूल जाओ
लिखा ना था किस्मत में
साथ उसका
फैसला खुदा का समझ
उसे भूल जाओ
ना आवाज़ सुनेगा
ना लौट कर आयेगा
इस हकीकत को समझ जाओ
निरंतर रोना छोड़ दो
रास्ता अब कोई और नहीं
पास तुम्हारे
अब उसे भूल जाओ
13-08-2011
1353-75-08-11
No comments:
Post a Comment