Saturday, August 13, 2011

उसे भूल जाओ

कर के याद उसे

अपना दिल ना जलाओ

जो ना आ सका साथ

उसे भूल जाओ

लिखा ना था किस्मत में

साथ उसका

फैसला खुदा का समझ

उसे भूल जाओ

ना आवाज़ सुनेगा

ना लौट कर आयेगा

इस हकीकत को समझ जाओ

निरंतर रोना छोड़ दो

रास्ता अब कोई और नहीं

पास तुम्हारे

अब उसे भूल जाओ

13-08-2011

1353-75-08-11

No comments: