Monday, December 3, 2012

एकांत



फूलों की सुगंध
पक्षियों की चचहाहट
कल कल करते
झरनों की ध्वनि
गर्मी की दोपहर में
शीतल वायु का स्पर्श
किस को अच्छा नहीं
लगता
पर मन व्यथित हो
तो कुछ नहीं भाता 
केवल एकांत भाता
अकेलापन साथ
निभाता
891-10-03-12-2012
एकांत, अकेलापन, मन

No comments: