जब तक चल सकते हैं
चलते रहेंगे
हँसते रहेंगे ,गाते रहेंगे
नए दोस्त बनाते रहेंगे
धोखा खाते रहेंगे
दर्द-ऐ-दिल सहते रहेंगे
ग़मों का
बोझ उठाते रहेंगे
जब भी
कदम रुक जायेंगे
हम भी रुक जायेंगे
ज़मीं का ज़मीं पर छोड़
जायेंगे
खाली हाथ आये थे
खाली हाथ चले जायेंगे
918-36-08-12-2012
दर्द-ऐ-दिल, ज़िन्दगी ,दोस्त
No comments:
Post a Comment