Saturday, December 15, 2012

मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हूँ



मैं तुमसे कुछ कहना
चाहता हूँ
पर कहते हुए डरता हूँ
कहते कहते रुक जाता हूँ
मन की इच्छाओं को
अपने भीतर समेट लेता हूँ
कैसे कहूँ के चक्रव्यूह में
उलझ जाता हूँ
या तो मुझे तुम पर
या मुझे खुद पर विश्वास नहीं
मैं तुम्हें,तुम मुझे ठीक से
समझ नहीं पाए
तुम भी प्रयत्न करो
मैं भी प्रयत्न करूंगा
पहले रिश्तों को सुद्रढ़ बनाएं
शक को रिश्तों से दूर हटायें
फिर तुम मुझे मैं तुम्हें
मन की बात कह पाऊंगा
ना डरूंगा ना घबराऊंगा
955-74-15-12-2012
जीवन,विश्वास,अविश्वास ,उलझन,रिश्ते

No comments: