महीनों
दोस्त की कविताओं क़ी
प्रशंसा करता रहा
बदले में वो भी
मेरी कविताओं की
प्रशंसा करेगा
निरंतर आस लगाए रहा
मगर दोस्त ने
दोस्ती नहीं निभाई
दोस्त की कविताओं क़ी
प्रशंसा करता रहा
बदले में वो भी
मेरी कविताओं की
प्रशंसा करेगा
निरंतर आस लगाए रहा
मगर दोस्त ने
दोस्ती नहीं निभाई
एक बार भी
मेरी कविताओं की
प्रशंसा नहीं करी
निराशा में मैंने उसकी
कविताओं की प्रशंसा
करनी बंद कर दी
दोस्त से मिलने पर
उसे उल्हाना दिया
तो वो कहने लगा
जब मुझे तुम्हारी कवितायें
अच्छी नहीं लगती
तो कैसे प्रशंसा करता
तुम्हारी प्रशंसा भी झूठी थी
सच्ची होती तो कभी
प्रशंसा करना बंद नहीं करते
प्रशंसा पाने के लिए
प्रशंसा करना
दुनिया का चलन हो गया है
मगर मैं भीड़ से अलग
रहता हूँ
जैसा ठीक समझता हूँ
वैसा ही करता हूँ
झूठी प्रशंसा के लिए
आत्म सम्मान नहीं
बेच सकता
मेरी कविताओं की
प्रशंसा नहीं करी
निराशा में मैंने उसकी
कविताओं की प्रशंसा
करनी बंद कर दी
दोस्त से मिलने पर
उसे उल्हाना दिया
तो वो कहने लगा
जब मुझे तुम्हारी कवितायें
अच्छी नहीं लगती
तो कैसे प्रशंसा करता
तुम्हारी प्रशंसा भी झूठी थी
सच्ची होती तो कभी
प्रशंसा करना बंद नहीं करते
प्रशंसा पाने के लिए
प्रशंसा करना
दुनिया का चलन हो गया है
मगर मैं भीड़ से अलग
रहता हूँ
जैसा ठीक समझता हूँ
वैसा ही करता हूँ
झूठी प्रशंसा के लिए
आत्म सम्मान नहीं
बेच सकता
947-66-15-12-2012
प्रशंसा,आत्म
सम्मान,
No comments:
Post a Comment