Monday, December 3, 2012

जब कोई मेरा अपना व्यथित हो तो



मेरे मिलने वाले पूछते हैं
आज कल आप व्यथित
क्यों रहते हो
सदा गंभीर चेहरा लिए
दिखते हो
जवाब में जब कहता हूँ
जब कोई मेरा अपना
व्यथित हो तो
मैं कैसे खुश रह सकता हूँ
सुनने को मिलता है
आपके परिवार वाले तो
सब खुश दिखते हैं
फिर आप ऐसा क्यों कहते हैं
कैसे बताऊँ
अपने केवल परिवारवाले
या रिश्तेदार नहीं होते
जो भी प्रेम रखते हैं
जिनसे भी मन मिलता है
वो भी तो मेरे अपने ही हैं
उनमें से एक भी अगर
व्यथित है
तो फिर मैं कैसे खुश
रह सकता हूँ
892-11-03-12-2012
रिश्ता,अपनापन,व्यथित,व्यथा,अपने,पराये, खुशी

No comments: