Wednesday, December 19, 2012

जिसे कमज़ोर समझा था



दिए को
सदा कम आंका था
जब अन्धेरा हुआ
बिजली ने धोखा दिया
दिया ही काम आया
जिससे आशा थी
वो नाकाम रहा
जिसे कमज़ोर 
समझा था
वही काम आया
ताकतवर ही
सक्षम होता है
मेरे इस सोच को
ही बदल दिया
966-85-19-12-2012
कमज़ोर,ताकतवर,

No comments: