Thursday, December 20, 2012

निरंतर चलता रहा हूँ



निरंतर चलता रहा हूँ
जीवन से सीख कर
जीवन में उतारता रहा हूँ
कई मोड़ों पर ठिठका हूँ
कई मोड़ों पर झिझका हूँ
फिर भी रुका नहीं
पथ से भटका नहीं
रुकावटों से लड़ता रहा हूँ
विवेक को नहीं
उसूलों को तोड़ा नहीं
लाभ हानि देखी नहीं
आँखें भीगी मगर
असफलता में कभी
रोया नहीं हूँ
अपनी शर्तों पर जीता
रहा हूँ
निरंतर चलता रहा हूँ
जब तक लिखा है
भाग्य में जीना
जब तक चलता रहूँगा
सच के लिए लड़ता रहूँगा
जो उमड़ता हैं मन में
निरंतर कहता रहूँगा
973-92-20-12-2012
निरंतर, जीवन

No comments: