Tuesday, December 11, 2012

कौन है जो नहीं जानता



कौन है
जो नहीं जानता
खुद कितना इमानदार
कितना बेईमान है
फिर भी
दूसरों पर ऊंगली उठाता है
भूल जाता है
कब तक सच को छुपायेगा
चेहरे पर चेहरा लगाएगा
कोई तो उनकी
फितरत को जानता है
कभी उनका भी सच
बाहर आ जाएगा
929-47-12-12-2012
सच,झूठ,इमानदार,दोगलापन

No comments: