Monday, December 3, 2012

ज़िन्दगी के सफ़र में गिरते सभी हैं


ज़िन्दगी के सफ़र में
गिरते सभी हैं
ज़ख्म खाते भी सभी हैं
दर्द से करहाते भी सभी हैं
मुस्कराककर उठते वहीं हैं
जो मंजिल
तक पहुंचना चाहते
ज़ज्बा नहीं खोते
जो रोते रह जाते
वो रास्ते से भटक जाते
मंजिल का पता ही
भूल जाते हैं
889-08-03-12-2012
ज़िन्दगी,सफ़र,मंजिल ,ज़ज्बा

No comments: