कभी जब लिखने
बैठता हूँ
शब्द खो जाते हैं
कलम रुक जाती है
कागज़ रीता रह जाता है
मन से पूछता हूँ
ऐसा क्यों होता है
बुझे चेहरे से मन
कहता है
जब मैं व्यथित होता हूँ
ऐसा होता है
पर स्वयं में विश्वास
रखोगे
तो कल ऐसा नहीं होगा
खोये शब्द मिल जायेंगे
कलम चलने लगेगी
कागज़ भी
रीता नहीं रहेगा
निश्चित ही
एक अच्छी रचना का
जन्म होगा
पढ़ कर तुम्हें भी आनंद
मिलेगा
902-20-05-12-2012
जीवन,व्यथित,व्यथा
No comments:
Post a Comment