लोग सुंदरता के
बारे में बात करते हैं
सुन्दर चेहरों पर
मीठी बातों पर
आसक्त होते हैं
हालांकि मुझे उनकी
पसंद पर
कोई ऐतराज़ नहीं
पर मुझे कोई उलझन नहीं
मैं सुन्दर चेहरे
मीठी बातों से अधिक
दयालु ह्रदय,निश्छल मन
का उपासक हूँ
उन्हें ही सुन्दरता का
पैमाना मानता हूँ
कोई कुछ भी कहे
मुझे आडम्बर रहित
परमात्मा की
बतायी हुई राह पर
चलने वाले लोग
पसंद आते रहे हैं
आते रहेंगे
930-49-12-12-2012
सुन्दरता,मीठी
बातें,सुन्दर,जीवन,
No comments:
Post a Comment