Saturday, December 8, 2012

अभी तुम्हें बहुत कुछ देखना बाकी है



हमें अपने दिल से
मत निकालो
अभी तुम्हें बहुत कुछ
देखना बाकी है
हमें मिट्टी की दीवार
समझ कर
गिराने की कोशिश
ना करो
हम में सच की सुगंध
बसी है
चमकदार चेहरों पर
मत जाओ
अभी तुम्हें उनके पीछे
नफरत भरे दिलों को
देखना बाकी है
मीठी बातों के जाल में
मत फंसो
अभी तुम्हें लोगों की
हकीकत से
रूबरू होना बाकी है
आइना दिखाने वालों से
नफरत ना करो
अभी तुम्हें 
चेहरे पर चेहरा
चढ़ाए लोगों से
मिलना बाकी है
911-29-08-12-2012
मीठी बातें,नफरत,इर्ष्या,द्वेष,दिल ,दोगलापन, सच

No comments: