Sunday, December 2, 2012

उदास मन को चाहिए



उदास
मन को चाहिए
एक प्यार भरा दिल
मुस्काराता चेहरा
जो कंधे पर
हाथ रख कर कह दे
मैं तुम्हारे साथ हूँ
हिम्मत और धीरज
से काम लो
खुद में विश्वास रखो
सब ठीक हो जाएगा
इश्वर के यहाँ देर है
मगर अंधेर नहीं
देर से ही सही
एक दिन तुम्हें चैन
अवश्य मिल जाएगा
888-07-02-12-2012
मन,उदास,स्नेह,विश्वास,जीवन, चैन,इश्वर

No comments: