ना पहाड़ों की
ऊंचाई कम होती
न समंदर की
गहराई कम होती
ना जीने की इच्छा
कम होती
ना किसी की उम्मीदें
कम होती
ना यादें कम होती
मगर इंसान की उम्र
कम होती
वक़्त के साथ ज़िन्दगी
ख़त्म ज़रूर होती
952-71-15-12-2012
ज़िन्दगी,जीवन
No comments:
Post a Comment