जब मेरे दादा ने
कुछ कहा
मैं बोला दादाजी
ज़माना बदल गया है
आप जो कहते हो
अब वैसा नहीं होता है
जब मेरे बेटे ने मुझसे
यही कहा
मैं नाराज़ हो गया
तुम मुझसे
ज्यादा समझते हो ?
कह कर कमरे से
निकल गया
पीढी अंतराल को
साफ़ नकार गया
922-40-08-12-2012
पीढी अंतराल
No comments:
Post a Comment