Wednesday, December 5, 2012

हो सके तो मुझे माफ़ कर देना



हो सके तो
मुझे माफ़ कर देना
माफ़ ना कर सको तो
बद्दुआ  मत देना
बद्दुआ भी दो तो
मेरा नाम मत भूलना
नाम भी भूल जाओ तो
जो कहता हूँ
उसे याद रखना
दुश्मन को
दोस्त बना लाना
कभी दोस्त को
दुश्मन मत बनाना
मुझ से तो
नफरत कर ली तुमने
किसी और से
नफरत मत करना
896-14-05-12-2012
दोस्त,दुश्मन,दोस्ती,माफी, नफरत

No comments: