जो भी
हँस कर मिलता मुझसे
उस से ही मिल लेता हूँ
कुछ पल हँस लेता हूँ
सोचता नहीं हूँ
कब तक साथ हंसेगा
कब तक साथ निभाएगा
जिनसे थी आशाएं
खाई थी अनगिनत कसमें
जीवन भर साथ निभाने की
जिन्हें माना था जीवन ज्योती
वो ही जब
बिना बताये चले गए
घनघोर
अन्धेरा पीछे छोड़ गए
किसी और से क्या आशा करूँ
जो भी
दो पल हँस कर मिलता
अब उसे ही अपना
समझता हूँ
958-77-15-12-2012
मित्र,मित्रता,जीवन,साथी,
No comments:
Post a Comment