ये मौसम भी कितना
अजीब होता है
कुछ दिनों में चेहरा
बदलता है
कभी गर्मी झुलसाती
कभी सर्दी ठिठुराती
कहीं वर्षा खुशहाली लाती
तो कहीं कहर ढाती
बसंत मन को खुश
करता है
क्या मौसम भी
जीवन के रंग दिखाता ?
कभी रुलाता कभी हंसाता
हर स्थिति के लिए
तैयार रहना सिखाता
ये मौसम भी कितना
अजीब होता है
कुछ दिनों में चेहरा
बदलता है
882-01-01-12-2012
मौसम , जीवन
No comments:
Post a Comment