कुचली जायेंगी
नौची जायेंगी
जलाई जाती रहेंगी
नौची जायेंगी
जलाई जाती रहेंगी
नारियां
मोमबत्तियां जलाई
जायंगी
मोमबत्तियां बुझ
भी जायेंगी
तस्वीर पर फूल
मोमबत्तियां जलाई
जायंगी
मोमबत्तियां बुझ
भी जायेंगी
तस्वीर पर फूल
चढ़ाए जायेंगे
फूल मुरझा भी जायेंगे
सैकड़ों सालों से
नहीं बदली है स्थिति
सैकड़ों सालो तक
नहीं बदलेगी स्थिति
जब तक बदलेंगे नहीं
फूल मुरझा भी जायेंगे
सैकड़ों सालों से
नहीं बदली है स्थिति
सैकड़ों सालो तक
नहीं बदलेगी स्थिति
जब तक बदलेंगे नहीं
पुरुष मानसिकता अपनी
मानेंगे नहीं नारी को देवी
देखेंगे नहीं नारी में
अपनी माँ,बहन,बेटी
मानेंगे नहीं नारी को देवी
देखेंगे नहीं नारी में
अपनी माँ,बहन,बेटी
975-94-30-12-2012
नारी,स्त्री,माँ,बहन बेटी ,औरत,
No comments:
Post a Comment