देश में अज़ब तमाशा हो गया है
प्रजातंत्र का सत्यानाश हो गया
है
देश नेताओं की भेंट चढ़ गया है
नेता का बेटा भी नेता हो गया
है
रातों रात अमीरों को बाप हो गया
बिना पैंदे का नेता तो बना ही
बिना धंधे का धंधेबाज़ हो गया
है
पढ़ा चाहे चार क्लास भी नहीं हो
पढने वालों से आगे निकल गया है
बेकार से अब काम का हो गया है
गरीब बेचारा गरीब ही रह गया है
पहले भी भूख से मरता रहा है
अब भी भूख से मर रहा है
देश में अज़ब तमाशा हो गया है
974-93-20-12-2012
देश,भ्रष्टाचार,नेता, प्रजातंत्र
No comments:
Post a Comment