जो रोज़ सताते रहे
इंतज़ार कराते रहे
वो तो रोज़ की तरह
आज भी नहीं आये
जो भी आये
अपना समझ कर
मिले मुझ से
जो गरूर में चूर थे
उन्हें तो भुला दिया
इंतज़ार करने के लिए
चेहरा बदल दिया
बस अब खुदा से दुआ
इतनी सी
भले ही रोज़ आयें नहीं
पर कम से कम
सताएं तो नहीं
नहीं आना हो तो
पहले से बता दें
919-37-08-12-2012
इंतज़ार, सताना
No comments:
Post a Comment