Thursday, February 10, 2011

जूनून मोहब्बत का सताता रहेगा




जूनून
मोहब्बत का
सताता रहेगा
उसे पाने का ख्याल
जहन में आता रहेगा
दर्द-ऐ-दिल बरकरार रहेगा
साहिल ना मिले जब तक
उसे ढूंढता रहेगा
बेकरारी को करार ना मिले
कोशिश तब तक करता रहेगा
निरंतर मोहब्बत को पूजा
हमेशा पूजता रहेगा
दरवाज़ा दिल का खुला
जब तक कोई आ ना जाए
खुला रहेगा
28-10-2010

No comments: