जूनून मोहब्बत का सताता रहेगा
जूनून
मोहब्बत का
सताता रहेगा
उसे पाने का ख्याल
जहन में आता रहेगा
दर्द-ऐ-दिल बरकरार रहेगा
साहिल ना मिले जब तक
उसे ढूंढता रहेगा
बेकरारी को करार ना मिले
कोशिश तब तक करता रहेगा
निरंतर मोहब्बत को पूजा
हमेशा पूजता रहेगा
दरवाज़ा दिल का खुला
जब तक कोई आ ना जाए
खुला रहेगा
28-10-2010
No comments:
Post a Comment