230--02-11
मैं
इधर वो उधर
बीच में दरिया
जुदाई का बहता
वो तड़प रहे ,
वो तड़प रहे ,
मैं तड़प रहा
दिल दोनों का रो रहा
उम्मीद दोनों कर रहे
दिल दोनों का रो रहा
उम्मीद दोनों कर रहे
नाव ऐसी मिल जाए
जो दरिया पार कराए
दूरियां मिट जाएँ,
जो दरिया पार कराए
दूरियां मिट जाएँ,
किनारे दोनों मिल
जाएँ
नूर चेहरे का लौट
जाए
निरंतर साथ दुआ
निरंतर साथ दुआ
करें
मंजर जुदाई का
मंजर जुदाई का
किसी को ना
दिखाए
08-02-2011
No comments:
Post a Comment