237—01-11
परमात्मा
ने जीवन दिया
माँ ने जन्म दिया
मार्ग दर्शन पिता ने
किया
गुरु ने भण्डार शिक्षा का
बढाया
अज्ञान ने ज्ञान का,
रास्ता दिखाया
समय ने जीना सिखाया
असफलता ने,
ज़ज्बा सफलता का दिया
विपत्ती ने लड़ना और धैर्य
सिखाया
दुःख ने सुख का महत्त्व
बताया
कमजोरियों ने,
उन्हें दूर करने का
अवसर दिया
त्रुटियों ने उन्हें सुधारना
सिखाया
अस्वस्थता ने
स्वास्थ्य का महत्त्व
बताया
परिस्थितियों ने सक्षम
बनाया
निरंतर कुछ ना कुछ
लिया
जो भी पास हमारे
सब किसी और से मिला
पास नहीं जिनके
उन्हें देने की कोशिश करो
इच्छाओं को कम करो
संसार में भेजा जिसने
उस पर विश्वाश रखो
10-02-2011
No comments:
Post a Comment