236—01-11
मुसाफिर हूँ
ज्यादा देर कहीं
ज्यादा देर कहीं
ठहरता नहीं
मंजिल मेरी तय नहीं
साथी सफ़र में
मंजिल मेरी तय नहीं
साथी सफ़र में
निरंतर बदलता
जो सहारा देता साथ
होता
जो छोड़ता,पीछे रह
जो छोड़ता,पीछे रह
जाता
पतंग जैसे के एक डोर से
पतंग जैसे के एक डोर से
बंधा ना रहता
नए लोगों से मिलता
नए चेहरे देखता
दिल अपना कहीं ना
नए लोगों से मिलता
नए चेहरे देखता
दिल अपना कहीं ना
छोड़ता
कौन मुझे पास रखले
सफ़र मेरा रोक दे
इस बात से डरता
इंसान ,
कौन मुझे पास रखले
सफ़र मेरा रोक दे
इस बात से डरता
इंसान ,
मुसाफिर दुनिया में
खुदा उसे भी वापस
खुदा उसे भी वापस
बुलाता
मुझे भी वापस जाना
फिर दिल क्यूं किसी से
मुझे भी वापस जाना
फिर दिल क्यूं किसी से
लगाना
क्यूं उसे तोड़ना
यादों से उसे भी
क्यूं उसे तोड़ना
यादों से उसे भी
तडपाना
सफ़र अकेले ही पूरा
सफ़र अकेले ही पूरा
करना
पूरा ना हो तब तक
पूरा ना हो तब तक
पंछी सा उड़ते रहना
09-02-2011
No comments:
Post a Comment