Thursday, February 10, 2011

कृष्ण ने राम से पूंछा,तुम बड़े या मैं बड़ा




कृष्ण ने
राम से पूंछा
तुम बड़े या मैं बड़ा
राम ने उत्तर दिया
ना तुम बड़े ना मैं बड़ा
हम से अब इंसान बड़ा
पूजा हमारी करता
खंजर हाथ में रखता
मनमानी अपनी करता
निरंतर नफरत से जीता
नाम को हमारे खूब बेचता
नित नए ढोंग करता
अब तो मैं भी डरता
कब क्या करेगा
बता नहीं सकता
09-11-2010

No comments: