सब चले जा रहे हैं
कुछ दौड़ रहे हैं
कुछ धीमी चाल से
चल रहे हैं
कम ही हैं जो
सामान्य गति से
चल रहे हैं
मगर चल सब रहे हैं
मरीचिका के भ्रम में
आगे बढे जा रहे हैं
एक पड़ाव गुजरता
दूसरा दिखने लगता
आराम का समय
भी नहीं
जीने की इच्छा
मगर पीछे ना रह जाएँ
इस लिए बिना जिए
मृत सामान
अंधी दौड़ में लगे हुए हैं
कहते हैं ,बहुत खुश हैं
फिर भी निरंतर रो रहे हैं
धन दौलत की
कमी नहीं जिनके पास
समाप्त नहीं हो जाए
कोई उनसे आगे कैसे
निकल जाए
थके हुए ,रोग ग्रस्त
मन और शरीर को
ढोए जा रहे हैं
गरीब, पेट की भूख
सर पे छत के लिए
मरे जा रहे हैं
सब चले जा रहे हैं
निरंतर सपने देखे
जा रहे हैं
खोखली हँसी लिए
चेहरे पर चेहरा चढ़ाए
माया के भ्रम जाल में
फंस कर
परमात्मा के रास्ते से
भटक रहे हैं
बिना रुके चले जा रहे हैं
सब चले जा रहे हैं......
02-12-2011
1835-100-11-11
No comments:
Post a Comment