Monday, May 23, 2011

चाहने वालों का तो ध्यान रखा करो

गहरी नींद में सोया
हुआ था
धमाके  ने नींद से
उठा दिया
देखा तो उनका दिल
ज़मीन पर फटा पडा था
मुझ से कहने लगा
निरंतर ख़्वाबों में
आने की कोशिश कर
रहा था
तुम  नींद में खोये थे
जहन के दरवाज़े बंद  थे
तुम्हें होश में लाने के
खुद को कुर्बान होना पडा
चौकन्ना हो कर
सोया करो
ज़रा सी आहट पर 
उठ जाया करो
क्या पता कौन आ कर
धमाका कर दे ?
अपनी जान की फ़िक्र
किया करो
कम से कम
चाहने वालों का तो
ध्यान रखा  करो 
23-05-2011
916-223-05-11

No comments: